Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सिलेंडर लेकर आये इंडियन आयल के ट्रक चालक की हार्ट अटैक से हुई मौत


 

रेवती (बलिया ):स्थानीय गौतम इण्डेन सेवा केंद्र पर शुक्रवार को दिन मे गोरखपुर से गैस सिलेंडर लदा ट्रक लेकर रेवती आए इंडियन आयल के ट्रक चालक रामकिसुन पिपरा करनपुर बस्ती , पो. -  मझरिया निवासी 40 वर्षीय  पप्पू राम पुत्र संतराम की हार्ट अटैक होने से मौत हो गयी।

बताया जाता है कि कुंवापीपर गांव स्थित गौतम गैस सर्विस रेवती के गोदाम में सिलेन्डर उतारने के बाद दिन में धूप खिला देख वह गोदाम परिसर में स्थित हैन्डपम्प पर स्नान करने गया । अभी दो बाल्टी पानी भरकर स्नान की तैयारी कर रहा था कि अचानक उसके सीने में तेज दर्द होने लगा ।  गोदाम के कर्मियो ने उसे सीएचसी रेवती पर भर्ती  कराया। जहां चिकित्सको ने उसे  मृत घोषित कर दिया। गैस कर्मियो की सूचना पर एसएचओ रामायण सिंह के निर्देश पर मौके पर पहुंचे एस आई चंद्रशेखर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। एस आई ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि उसकी मौत हार्ट अटैक, ठंड से अथवा किसी बीमारी के चलते हुई ।   पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।


रिपोर्ट -पुनीत केशरी

No comments