Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्व० दुःखी पाण्डेय मेमोरियल कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जागीर बड़सरी की टीम विजयी


 




रतसर (बलिया):क्षेत्र के बारावांध गांव में स्व० दुःखी पाण्डेय मेमोरियल कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को डीपीएचएस स्कूल के परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें जागीर बड़सरी की टीम ने भारी अन्तर से खिताब अपने नाम कर लिया। एक सप्ताह पूर्व से चल रहे कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जागीर बड़सरी की टीम ने शुरुआत से ही अक्रामक खेल दिखाते हुए पहले ही हाफ में 58 अंक के साथ जिगिड़सर की टीम पर भारी दबाव बना दिया। दुसरे हाफ में भी कान्हा जी स्टार जी और अमित के उम्दा प्रदर्शन से निधारित समय में 105 अंक अर्जित कर ली जबकि जिगिड़सर की टीम मात्र 58 अंक ही अर्जित कर पायी। इस तरह जागीर बड़सरी की टीम 47 अंको के भारी अन्तर से मुकाबला अपने नाम कर लिया। जिगिड़सर की टीम के किशन कुमार को मैन आफ द मैच जबकि जागीर बड़सरी के कान्हा जी को मैन आफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। मैच के विशिष्ट अतिथि के.पी. मेमोरियरल डिग्री कालेज के प्रबन्धक अमित यादव ने विजेता और उप विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री विजय शेखर चट्टान ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय पहले तक कबड्डी विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई थी परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजनों के पश्चात यह खेल पुनः अपना गौरव प्राप्त कर रहा है। रेफरी की भूमिका में करन और अनमोल रहे जब कि स्कोरर का दायित्व राकेश चौहान एवं कमेंट्री की भूमिका तेज बहादुर ने बखुबी निभाई। कार्यक्रम के आयोजक जिला कांग्रेस कमेटी के महा सचिव एवं प्रभारी बांसडीह विधान सभा कन्हैया पाण्डेय ने आए हुए अतिथियों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मदन यादव, वीरेन्द्र कुंवर, मुखिया पाण्डेय,हीरा राम, मिन्टू पाण्डेय,अभय शंकर, विशाल,मनीष, राकेश, मनदीप एवं विवेक आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट  धनेश कुमार पांडेय

No comments