Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने किस विद्यालय के प्रधानाध्यापक का वेतन बाधित करने का बीएसए ने दिया निर्देश


 


बलिया। शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्राथमिक विद्यालय बलबीर नैना के प्रधानाध्यापक राकेश तिवारी का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करने के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से जांच रिपोर्ट तलब किया है। बीएसए ने यह कार्रवाई बीईओ की आख्या के आधार पर की है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी रेवती ने बीएसए को अवगत कराया था कि प्रधानाध्यापक राकेश तिवारी लगतार तीन माह से विद्यालय से अनुपस्थित चल रहे है। इस वजह से विद्यालय का एमडीएम सहित अन्य कार्य बाधित है। इस सम्बन्ध में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया, लेकिन प्रधानाध्यापक राकेश तिवारी द्वारा न तो अपना स्पष्टीकरण अद्यतन दिया गया, ना ही विद्यालय पर उपस्थित हुए। खण्ड शिक्षा अधिकारी की आख्या के आधार पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक राकेश तिवारी का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी रेवती को निर्देशित किया है कि राकेश तिवारी की अनुपस्थिति के सम्बन्ध में विधिवत जांच करते हुए एक सप्ताह में आख्या उपलब्ध करायें। यह भी स्पष्ट करे कि अनुपस्थित दिवस में उनके द्वारा विद्यालय का वित्तीय खातों का संचालन किया गया है अथवा नहीं।

रिपोर्ट  त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments