Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डीएसओ की छापेमारी में उजागर हुआ खाद्यान्न वितरण का सच, ‌कोटेदार के खिलाफ हुई कारवाई


 



बलिया। यूपी के बलिया जिले के बेलहरी ब्लॉक अंतर्गत हल्दी ग्राम पंचायत में बीते 19 जनवरी यानि बुधवार को जिलापूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय ने हल्दी, राजपुर, हंसनगर, बाबुरानी गांव के कोटेदारों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान हल्दी के कोटेदार नंद लाल यादव के यहां 110 बोरी गेहूं व 96 बोरी चावल बरामद होने पर जिला पूर्ति अधिकारी ने दुकान सीज कर दिया। कुल 103 क्विटल खाद्यान्न बरामद किया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि कोटेदार द्वारा सैकड़ों कार्डधारकों का अंगूठा लगवाकर कागज में रिफाइन, चना, नमक बांट दिया गया है लेकिन खाद्यान्न नहीं दिया गया। कोटेदार को बुलाने पर सामने नहीं आया। बताया कि अन्य कोटेदारों के यहां मामूली अनियमितता पायी गई जिस पर उन्हें चेतावनी दी गई। ब्लाक बेलहरी में एक साथ छह दुकानों पर छापेमारी होने से कोटेदारों में हड़कंप मच गया।


 रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments