Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

थाना सहतवार पुलिस द्वारा चोरी की गयी 03 अदद मोटर साइकिल 05 अदद मोबाइल के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार


 

 


बलिया -  पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन मे चोरी की घटना का सफल अनावरण व अवैध शस्त्र रखने वाले अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना सहतवार पुलिस को मिली सफलता ।

दिनांक 10.02.2022 प्र0नि0 सहतवार श्री पंकज कुमार सिंह  मय फोर्स द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित व भ्रमण के दौरान मुखबिरी सूचना पर संबन्धित मु0अ0सं0 52/22 धारा 379 भादवि से संबंधित चोरी की मोबाइल व अन्य 03 अदद मोटर साइकिल, 05 अदद मोबाइल  के साथ 05 नफर अभियुक्तों 1.विशाल गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता  निवासी मुड़ाडीह थाना सहतवार बलिया 2. सद्दाम पुत्र शिव रमजान निवासी मुड़ाडीह थाना सहतवार जनपद बलिया 03. अमित यादव पुत्र श्री हरिशंकर यादव निवासी पूरब टोला वार्ड न0 01कस्बा सहतवार थाना सहतवार बलिया 04. शिवजी उर्फ शिवाजी भारती पुत्र लालधारी राम निवासी मुड़ाडीह थाना सहतवार बलिया 05. मोहित यादव पुत्र शिवजी यादव निवासी वार्ड न0 14 कस्बा सहतवार थाना सहतवार बलिया  को सुरहिया मोड़ पुलिया के पास से समय करीब 05.00 बजे गिरफ्तार किया गया ।

           गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।


*पंजीकृत अभियोग-*

1. मु0अ0सं0 53/21 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भादवि थाना सहतवार बलिया ।

*अनावरित अभियोग-*

1. मु0अ0सं0 52/22 धारा 379 भादवि0 थाना सहतवार बलिया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1. विशाल गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता  निवासी मुड़ाडीह थाना सहतवार बलिया 

2. सद्दाम पुत्र शिव रमजान निवासी मुड़ाडीह थाना सहतवार जनपद बलिया 

3. अमित यादव पुत्र श्री हरिशंकर यादव निवासी पूरब टोला वार्ड न0 01कस्बा सहतवार थाना सहतवार बलिया 

4. शिवजी उर्फ शिवाजी भारती पुत्र लालधारी राम निवासी मुड़ाडीह थाना सहतवार बलिया 

5. मोहित यादव पुत्र शिवजी यादव निवासी वार्ड न0 14 कस्बा सहतवार थाना सहतवार बलिया  जनपद बलिया

*बरामदगीः-*

1. 03 अदद चोरी की मो0साइकिल 

2. 01 अदद चोरी की मोबाइल (मु0अ0सं0 52/22 से संबन्धित)

3. 04 अदद चोरी की मोबाइल


*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम का नामः-*

1. प्र0नि0 श्री पंकज कुमार सिंह थाना सहतवार बलिया मय फोर्स


रिपोर्ट  -त्रयंबक नारायण देव गांधी


No comments