Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

80 वर्ष से ऊपर के मतदाता भी डाक मतपत्र के जरिए दे सकेंगे वोट




बलिया: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में इस बार मतदान कर्मियों के अलावा 80 प्लस मतदाता भी डाक मतपत्र के जरिए मतदान कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि 80 वर्ष से ऊपर मतदाताओं को उनके निवास स्थान पर टीम भेजकर मतदान संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के समय प्रशिक्षण स्थल टीडी कालेज में 19, 20, 21 व 22 फरवरी को विधानसभावार स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर पर प्रदान करने डाक मतपत्र के जरिए अपना मतदान कर सकेंगे। होमगार्ड मतदाता, जो इन फैसिलिटेशन सेंटर पर मतदान करने में असमर्थ होंगे, उनके लिए 28 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कलेक्ट्रेट या मॉडल तहसील में सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्थापित नामांकन कक्ष में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर पर मतदान संपन्न होगा।


रिपोर्ट  -त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments