Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चितबड़ागांव रेलवे स्टेशन पर अपरगामी पुल के न होने से यात्रियों को हो रही असुविधा के सम्बन्ध मे दिया ज्ञापन।


 


चितबड़ागांव -स्थानीय नगरपंचायत के भाजपा नेता अमरजीत सिंह ने मण्डल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी को द्वारा स्टेशन अधीक्षक चितबड़ागांव को एक ज्ञापन देकर अवगत कराया कि चितबड़ागांव रेलवे स्टेशन पर रेल दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है तथा स्टेशन पर दो प्लेटफार्म 1 व 2 का निर्माण किया गया है। वाराणसी के तरफ़ जाने वाली ट्रेनों का ठहराव अधिकतम प्लेट नंबर 2 पर ही होता है। जबकि मुख्य टिकट घर एवं प्लेटफार्म नंबर 1 से प्लेटफार्म नंबर 2 पर आने जाने के लिए अभी तक उपरगामी पुल का निर्माण पूर्ण नहीं किया गया है जिसके कारण यात्रियों मे काफी असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है तथा प्लेटफार्म नंबर 2 से प्लेटफार्म नंबर 1 एवं स्टेशन के मुख्य भवन तक आने जाने के लिए यात्रियों को 1 कि0 मी0 का रास्ता अधिक तय करना पड़ रहा है। जिसमें विशेष तौर पर महिलाओं, दिव्यांग एवं वृद्ध व्यक्तियों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। भाजपा नेता अमरजीत सिंह ने ज्ञापन सौंपकर चितबड़ागांव स्टेशन पर अविलंब पुल निर्माण कराने कि मांग किया ज्ञापन रिसीव करते हुए स्टेशन अधीक्षक कमल प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि आपका ज्ञापन उच्च अधिकारियों भेज दिया गया है जल्द ही इस समस्या का निदान होने कि उम्मीद जताई। ज्ञापन देने वालों मे अमरजीत सिंह, मनीष तिवारी, संजीव तिवारी,सोनू गुप्ता, प्रवीण कुमार चंचल, सभासद प्रतिनिधि रामजी सिंह, अभिषेक तिवारी, अंकित सिंह, अविनाश कुमार सिंह, गुड्डू सिंह, प्रकाश सिंह, रमेश खरवार, अनिल कुमार पूर्व सभासद खड़क सिंह, चन्दन गुप्ता बब्लू कसेरा  सहित दर्जनों लोगों उपस्थित रहे।


 रिपोर्ट - अतुल कुमार तिवारी

No comments