Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्पीयर हेड सदस्यों द्वारा हर-हर गंगे, नमामि गंगे नारे के साथ निकली गयी रैली




*गंगा को गन्दा ना करने की दिलाई शपथ एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक* 


बलिया। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत नेहरु युवा केंद्र के तत्त्वावधान में रविवार को स्पीयर हेड सदस्यों की आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत नुकड़ नाटक गंगा आरती, घाट की सफाई गंगा निर्मल बनाने के लिए और गंगा को गन्दा ना करने की शपथ कार्यक्रम का आयोजन गंगा ग्राम जयप्रकाश नगर स्थित गंगा घाट पर किया गया। योगा, स्वछता श्रमदान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के अध्यापक डॉ इफ़्तेख़ार खान ने स्पीयर हेड सदस्यों को जैव विविधता के अंतर्गत जलीय सफाई कर्मी कछुआ को बचाने के साथ ही गंगा इको सिस्टम के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि गंगा जी में फेंके गये मृतक पशुओं एवं शवों को खाकर गंगा जल को स्वच्छ बनाने में सहयोग करते हैं और जल संरक्षण पर्यावरण प्रदुषण से बचाव के साथ गंगा जी एवं सहायक नदियों के उद्गम एवं समान्य जन जीवन पर नदियों का योगदान पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए क्रियाकलापों के माध्यम से स्पीयर हेड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर जिला परियोजना पदाधिकारी (नमामि गंगे) सलभ उपाध्याय पारस नाथ और हिमांशु गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने बातों से युवाओं को मार्गदर्शित एवं प्रेरित किया।


रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments