बैंक से हुई ठगी के 50 हजार रुपए पुलिस ने पीड़ित के लिए खाते में कराए ट्रांसफ़र
रेवती (बलिया) चार महिने पूर्व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रेवती शाखा से ठगी के शिकार पीड़ित के खाता में पुलिस ने 50 हजार रुपए वापस कराए।
थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि वेद प्रकाश यादव निवासी गांव श्रीकांतपुर (नारायणगढ़) ने पुलिस को तहरीर दिया था की उसका बैंक के खाते से ठगों ने 50 हजार रुपए गायब कर दिया है। साईबर हेल्प डेस्क प्रभारी ऋषिकेश गुप्ता, कंप्यूटर आपरेटर योगेन्द्र कुमार तथा कांस्टेबल शिव कुमार द्वारा पीड़ित के खाता में उक्त धनराशि वापस कराएं गए।
पुनीत केशरी




No comments