Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वगैरह परमिशन के संचालित प्रचार गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर प्रत्याशी सहित तीन पर किया मुकदमा कायम


 

रेवती (बलिया ): बैरिया के उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट टू योगेश चौबे ने सोमवार के दिन रेवती थाने में बगैर परमिशन के प्रचार गाड़ी संचालित करने के कारण बहुजन मुक्ति मोर्चा से बैरिया में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी डा. सुर्यबली प्रसाद पासवान सहित तीन लोगो पर मुकदमा कायम कराया है।

बताया जाता है कि सक्षम अधिकारी से बगैर अनुमति लिए गंगा पाण्डेय के टोला में इ - रिक्शा पर साउंड सिस्टम और 1800 पम्पलेट के साथ बैरिया निवासी ड्राइवर जहूर आलम तथा दोकटी निवासी राजित कुमार प्रत्याशी का प्रचार करते हुए पाए गए थे। एसएचओ रामायण सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद साउंड सिस्टम और ई - रिक्शा को सीज करते हुए प्रत्याशी सहित प्रचार गाड़ी पर मौजूद दो लोगो के विरुद्ध 171 एच,188 आईपीसी,127 ए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर लिया गया है।


रिपोर्ट -पुनीत केशरी

No comments