Breaking News

Akhand Bharat

संदिग्ध परिस्थिति में युवती की मौत




मनियर बलिया । संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार को एक 18 वर्षिय युवती  की मौत हो गई। मामला मनियर थाना क्षेत्र के सरवार ककरघट्टी गांव का है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।

 मिली जानकारी के अनुसार सोमवार के दिन कुमारी ज्योति 18 वर्ष पुत्री रामायण राजभर घर पर अकेली थी ।उसकी मां खेत में काम करने के लिए  बाहर गई थी तथा युवती के पिता बाहर रह कर प्राइवेट मजदूरी करता है। बताया जाता है कि मंदबुद्धि की  बालिका ने घर में रखे बैगन में डालने वाले कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत खराब हो गई। आसपास के लोगों ने उसकी मां को सूचना दिया ।सूचना पर पहुंची मां मीरा देवी लोगों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले गई जहां इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई  ।आसपास के लोगों ने बताया कि बालिका मंदबुद्धि की थी और अक्सर बीमार रहती थी।


रिपोर्ट -राममिलन तिवारी

No comments