Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में आतंकवाद सहित विकास के मुद्दे को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सपा सरकार को घेरा


 



रतसर (बलिया):रतसर इण्टर कालेज के मैदान में मंगलवार को दोपहर में आयोजित जनसभा में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बेहद हमलावर दिखे। उन्होंने सपा पर जोरदार हमला करते हुए आतंकवाद सहित विकास के मुद्दों को लेकर खूब घेरा। पूर्वांचल के बलिया जनपद में तीन मार्च को छठवें चरण का मतदान होना है। लिहाजा जनपद में सियासी दौरों का क्रम शुरू हो चुका है। इसी क्रम में मंगलवार को रतसर इण्टर कालेज के मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। फेफना विधान सभा के प्रत्याशी और युवा एवं खेल राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी के समर्थन में जनसभा में जेपी नड्डा ने मंच से विपक्षी दलों पर खूब तीर चलाए। उन्होंने कहा कि सपा शासन काल में रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर गोलियां चलने के कारण सात जवान शहीद हो गए। आज रुद्रपुर के संतोष यादव बलिदान हो गए। उन आतंकवादियों को जवाब देना है। ऐसे लोगों को पनाह देना है क्या ? उन्होंने कहा कि आजम, अतीक और मुख्तार तीनो ही आरोपित इस समय जेल में सजा काट रहे है। कहा कि कोरोना आया तो पीएम नरेन्द्र मोदी महिलाओं के खाते में पांच सौ रुपए पहुंचा रहे है। किसानों को दो - दो हजार रुपए दिए जा रहे है। पांच साल पहले जब यूपी में आया था तो बिजली नही थी। आज घरों को बिजली पहुंच रही है। भाजपा ने ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंचाने का काम किया है। मोदी ने कंडा ( गोइठा ) से लोगों को उज्ज्वला योजना से निजात दिलाई, रसोई गैस सिलिंडर घर- घर में उपलब्ध कराया । पचास करोड़ लोगों को इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड दिया गया। आज गंभीर बीमारियों से इलाज के केन्द्र की सरकार सहायता दे रही है। ग्यारह करोड़ इज्जत घर बनवाकर महिलाओं को शौचालय की सुविधा दी। इसकी वजह से सूबे में विकास भी नजर आ रहा है।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments