Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विधानसभा प्रेक्षकों की बैठक



 


बलिया।कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सभी व्यय प्रेक्षकों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई ।बैठक में 3 मार्च को होने वाले मतदान की तैयारियों से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर और पुलिस ऑफिसर को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ले क्योंकि चुनाव के दिन हमें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित व्यय प्रेक्षक महेश देवराम अखाड़े तथा पी0 श्रीधरण ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली और सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।एसपी राज करण नैयर ने प्रेक्षको को बताया कि पुलिस प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सभी पोलिंग बूथों पर पुलिस टीम और अन्य जनपदों से बुलाई गई सुरक्षा टीमें तैनात रहेंगी ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए। सीडीओ प्रवीण वर्मा ने बताया कि वैक्सीनेशन का काम लगभग पूरा हो गया है जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग  मतदान स्थल पर पहुंचेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय ने बताया कि जिले के लोग बहुत ही ऊर्जावान है उन्हें बस एक बार प्रोत्साहित करने की जरूरत है ।इस बार सभी लोगों के प्रयास से वोट प्रतिशत बढ़ेगा और लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी ।बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, एसपी राजकरण नैयर के अतिरिक्त सभी विधानसभा क्षेत्रों के व्यय प्रेक्षक और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments