Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सात दिवसीय स्पीयरहेड टीम प्रशिक्षण और उन्मुखीकरण का हुआ उद्घाटन



 

बलिया। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत नेहरु युवा केंद्र के तत्त्वावधान में मंगलवार को 22 से 28 फरवरी तक चलने वाले सात दिवसीय आवासीय जिला स्तरीय स्पीयरहेड टीम के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जय प्रकाश नारायण ट्रस्ट ब्लाक मुरली छपरा बलिया में किया गया। इसी अवसर पर जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा जी ने युवा प्रतिभागियों को नेहरू युवा केन्द्र और नमामि गंगे के बारे में विस्तार से बताते हुए समाज के प्रति युवाओं के दायित्व पर रोशनी डाली। साथ ही जिला परियोजना पदाधिकारी (नमामि गंगे) सलभ उपाध्याय ने नमामि गंगे में युवाओं की सहभागिता प्रोजेक्ट के मूल उद्देश्यों के बारे में बताया। लेखाकार नवीन कुमार सिंह, मुख्य प्रशिक्षक पारस नाथ और हिमांशु गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आज प्रशिक्षण के प्रथम दिन अपने बातों से युवाओं को मार्गदर्शित एवं प्रेरित किया। आने वाले सात दिनों में विभिन्न प्रशिक्षकों के द्वारा अलग-अलग विषयों पर युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इन विषयों में नेहरू युवा केन्द्र, नमामि गंगे के बारे में बताना, स्वच्छ भारत मिशन के बारे में बनाना, नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, रैली इत्यादि के जरिये जागरूक करना सिखाना, जन आंदोलन के बारे में, योग इत्यादि के जरिये सेंसिटीज़ करना शामिल हैं। जिले भर से लगभग 50 युवा इस प्रशिक्षण का भाग बनकर गंगा को स्वच्छ और अविरल बनाने में अपनी भूमिका निभाने की और अग्रसर हैं।


रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments