Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गोवंश मवेशियों को ले जा रहा वाहन पलटा, दो गायों की मौत, आक्रोश


 



चिलकहर। गड़वार थाना क्षेत्र के सवरूपुर चट्टी पर 4 दिन पहले गोवंश के लिए ले जाया जा रहा पशुओं से भरा वाहन सस्पेंशन टूटने की वजह से सड़क के किनारे पलट गया था जिसमें 2 पशुओं की मौके पर मौत हो गई थी बाकी पशुओं को पशुपालकों को सौंप दिया गया था लेकिन अभी तक पुलिस पशु तस्करों सहित वाहन का पता नहीं लगा पाई है सूत्रों की माने तो पुलिस सब कुछ जानते हुए कार्रवाई करने से कतरा रही है ऐसे में पशु तस्करों का हौसला बुलंद होता हुआ नजर आ रहा है।      गौरतलब होकी सवरूपुर चट्टी पर चिलकहर से पशुओं उसको भरकर रविवार के दिन वाहन जा रही थी इसी दौरान उसका संत पेंशन टूट गया और सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई जिससे मौके पर दो पशुओं की मौत हो गई थी बाकी पशुओं को पुलिस पशुपालकों को सौंप दिया था हालांकि इस मामले में पुलिस चार दिन बाद भी अभी तक ना ही वाहन बरामद कर सकी नहीं पशु तस्करों पर कार्रवाई कर सकी है यही नहीं बल्कि पुलिस यह मान रही है कि दो मृत पशुओं का अंतिम संस्कार कराया गया है बाकी पशुओं को इलाज के बाद पशुपालकों को सौंपा गया है लेकिन वाहन और पशु तस्करों का पता नहीं है हालांकि इस कार्रवाई को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं इस संबंध में सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि इस मामले में मुझे जानकारी नहीं है पता करके बता रहा हूं हालांकि प्रभारी निरीक्षक  श्रीधर पांडे का कहना है कि अब इस मामले में क्या कार्रवाई की जाए वाहन का पता नहीं चल पा रहा है।



रिपोर्ट कृष्ण मोहन पांडेय

No comments