Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन दो मुन्ना भाई धराए





बलिया।  यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन बृहस्पतिवार को प्रथम पॉली में आयोजित हाईस्कूल हिन्दी प्रश्न पत्र की परीक्षा में उपजिलाधिकारी बैरिया अभय कुमार सिंह ने दो मुन्ना भाई को पकड़ा है। पकड़े गए दोनों दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे थे। जांचोपरांत उन्हें एसडीएम ने पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को चालान न्यायालय कर दिया। इस कार्रवाई से नकल करने वालों में हड़कम्प मच गया। सुबह की पॉली में आयोजित परीक्षा की जायजा लेने के लिए एसडीएम बैरिया अभय कुमार सिंह भ्रमण पर थे। जेपी इंटर कालेज सेवा श्रम जयप्रकाश नगर पर जांच के दौरान एसडीएम नेशक होने पर दो परीक्षार्थियों की सघन जॉच की। इस दौरान दोनों दूसरे के नाम पर परीक्षा देते मिलें। एसडीएम ने बताया कि जेपी इंटर कालेज सेवा श्रम जयप्रकाश नगर में प्रथम पाली हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा में सनोज कुमार यादव के स्थान पर सुमित पासवान परीक्षा दे रहा था। वहीं राधेश्याम पासवान के जगह पर जित्येन्द्र कुमार राम परीक्षा दे रहा था।


रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments