Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मतदान कार्य में गड़बड़ी फैलाने वाले जाएंगे जेल- विजय त्रिपाठी एएसपी


 


बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव की पूरी तैयारियां कर ली गई है। चुनाव को मतदान कार्य में गड़बड़ी फैलाने वाले जाएंगे जेल- विजय त्रिपाठी एएसपी संपन्न कराने के लिए जिले में 80 पैरामिलिट्री फोर्स, उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी एवं होमगार्ड विभिन्न मतदान स्थलों पर तैनात कर दिए गए हैं। तीन मार्च को होने वाले मतदान के मद्देनजर पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। जिसमें पोलिंग स्टेशन पर लोकल और जनपदीय पुलिस फोर्स नहीं लगाई जाएगी, बल्कि सीएपीएफ के साथ पीएसी और गैर जनपदों से आने वाले पुलिस के जवान मतदान केंद्रों की निगरानी करेंगे। इसके लिए एक से डेढ़ सेक्शन सीएपीएफ़ के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस की क्यूआरटी और एसएफटी एसएसटी की टीमों को भी सक्रिय किया गया है। साथ ही बाहरी जिलों से आयी पुलिस फोर्स होमगार्ड का भी रेडमाइजेशन कराया गया है उन्होंने बताया कि करीब 192 सब इंस्पेक्टर, 3006 सशस्त्र हेड कांस्टेबल आर्ल्ड, 793 सामान्य, 3707 होमगार्ड मिले है जिन्हें मतदेय स्थानों पर तैनात किया गया है। जिले की फोर्स कानून व्यवस्था में लगाई गयी है जबकि पोलिंग स्टेशनों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात कर दी गयी है।


रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments