Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

होली व शब्बे बरात के मद्देनजर ग्राम प्रधानों के साथ हुई बैठक


 

गड़वार(बलिया):आगामी होली व शब्बे बरात पर्व को लेकर थाना प्रांगड़ में क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधानों के साथ शांति समिति की बैठक आहूत की गई।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधानों से गांवों में होली व शब्बे बरात पर होने वाली समस्याओं के बारे में फीडबैक लिया।वहीं कहा कि चुनाव के बाद का परिदृश्य काफी बदल गया है।त्योहार पर चुनावी रंजिश को लेकर गांवों में कोई विवाद नहीं होना चाहिए।कहीं विवाद की स्थिति लगे तो एक जिम्मेदार जनप्रतिधि के तौर पर तुरंत पुलिस को अवगत कराएं।कहा कि त्योहार पर गांवों में यथासम्भव साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का प्रयास करें।अफवाहों पर ध्यान न दें।कहा कि पर्व पर किसी प्रकार की छेड़खानी ,किसी वर्ग सम्प्रदाय पर छींटाकशी नहीं होनी चाहिए।आप लोग गांव में लोगों को समझा बुझा कर समस्या का हल करें।

प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पांडेय ने कहा कि डीजे बजाने की मनाही है।शांति का परिचय देते हुए पर्व मनाना है।साथ ही सभी ग्राम प्रधानों का विधान सभा चुनाव को थाना क्षेत्र में बिना विवाद के सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस का सहयोग करने में धन्यवाद ज्ञापित किये।इस अवसर पर फिरोज अंसारी,रामप्रवेश प्रजापति,अनिरुद्ध यादव,सुरेंद्र यादव,नरेंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments