Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो साल बाद हर्षोल्लास के साथ उड़ा अबीर और गुलाल,धूम-धाम से मनाई गई होली

 





रतसर(बलिया): होली का त्योहार शनिवार को कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चारों ओर हवा में उड़ता अबीर-गुलाल और रंगों से सराबोर। यह नजारा देख हर कोई होली के रंग में रंग गया और जमकर होली खेली गई। इस अवसर पर कई लोगों ने अपने मनमुटाव व आपसी गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाया और होली के रंग में डूब गए। विगत दो वर्षो से वैश्विक महामारी कोरोना के चलते होली का रंग फीका पड़ गया था लेकिन इस बार होली के त्योहार में लोगों में गजब का उल्लास देखने को मिला। एक सप्ताह पहले ही लोगों ने होली की तैयारियां शुरू कर दी थी । गुरुवार की रात होलिका दहन होने के बाद कुछ जगहों पर शुक्रवार तो कई स्थानों पर शनिवार को दिनभर रंगों का दौर चलता रहा। सुबह से ही लोग मित्रों,रिस्तेदारों के यहां पहुंच गए और एक दूसरे को रंग लगाकर होली का उल्लास मनाया। बड़े-बुजुर्गो को अबीर लगाकर उनका आशिर्वाद लिया। बच्चों ने अपने हम उम्र साथियों के साथ पिचकारियों व अन्य माध्यमों से होली का लुत्फ उठाया। देर शाम तक यही दौर चलता रहा। युवाओं ने अपने साथियों के साथ अलग- अलग तरीकों से त्योहार का लुत्फ उठाया। होली के मौके पर कानून व्यवस्था को लेकर पुख्ता इन्तजाम किए गए थे। क्षेत्र में बेहद शान्तिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाया गया। किसी भी इलाके में अप्रिय घटना की सूचना नही मिली।




हर्षोल्लास से मना होली पर्व 

रेवती (बलिया ) : नगर क्षेत्र में होली का पर्व पूरे हर्षोल्लास साथ मनाया गया । रेवती कस्बा, गायघाट , चौबेछपरा, छेड़ी आदि गांवों में शनिवार को जबकि दियरांचल के  भैसहा, दत्तहां, नुरपूर रखहा आदि गावों में शुक्रवार को होली मनाई गई । नगर में बड़ी संख्या में लोगों ने नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पांडेय कनक, समाजसेवी अभियान तिवारी, सपा नेता मांडलू सिंह, अमित पांडेय पप्पू, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता, केसरवानी वैश्य समाज के अध्यक्ष सुनील केशरी आदि को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी ।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय, पुनीत केशरी

No comments