Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तहसीलदार बैरिया ने फीता काटकर किया सैनिक अर्द्ध सैनिक कैंटिन का उद्घाटन


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया। बैरिया बाजार के मांझी बस स्टैंड के पास स्थित कुँवर कटरा में सैनिक,अर्द्ध सैनिक कैंटिन का उद्घाटन मंगलवार को तहसीलदार बैरिया संजय सिंह ने फीता काटकर किया।इस दौरान उपस्थित लोंगो के बीच तहसीलदार बैरिया संजय सिंह ने कहा कि कैंटिन खुलने से क्षेत्रीय लोंगो को आसानी से जरूरत के समान सस्ते रेट पर मिल सकेगा। 



कैंटिन के प्रबंधक टींकू सिंह ने कहा कि कैंटिन में सभी ब्रांडेड कंपनियों के सामान की बिक्री की जाएगी।ताकि लोगों को आसानी से कम कीमत पर सामान उपलब्ध हो सके। इन सामान पर तीस से चालिस फीसद तक की छुट मिलेगी। इस मौके पर बैरिया एसएचओ शिवशंकर सिंह,कुँवर अजय सिंह मंटु, हरेराम सिंह,हेमंत मिश्र,संजय सिंह,धीरज सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजद रहे।

No comments