Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्वास्थ्य केंद्र दुबहर पर मना आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव








दुबहर । शासन की मंशा के अनुरूप मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर पर आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया । इसमें अनेक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई गई । इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ शैलेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे उनके छोटे भाई धर्मेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया  ।  इस मौके पर स्वास्थ्य मेले में दर्जनों विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई थी जिनमें आंगनबाड़ी विभाग बेसिक शिक्षा विभाग होमियोपैथी विभाग परिवार कल्याण विभाग पंचायती राज विभाग खेलकूद विभाग सहित अनेकों विभाग के लोग अपने अपने स्टाल पर मौजूद रहे और लोगों को आवश्यक जानकारी सुझाव सहायता एवं उनका मार्गदर्शन करते रहे ।  इस मौके पर स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों के अलावा आशा बहू आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि मौजूद रही । इस अवसर पर मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी लाल जी शर्मा जिला क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा एडीओ पंचायत पंकज सिंह के अलावा अनेक चिकित्सक एवं अधिकारीगण भी उपस्थित रहे कार्यक्रम के सफल संचालन के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ शैलेश कुमार ने सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए क्षेत्रीय लोगों से सहयोग की अपील की । 




इनसेट


 दुबहर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर पर स्वास्थ्य मेला 2022 के आयोजन के उपलक्ष में खेल विभाग बलिया के तत्वावधान में जनेश्वर मिश्रा सेतु के पास दो किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सुबह सात बजे से आयोजित इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के अनेक गांव के कुल 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।  दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा एवं खंड शिक्षा अधिकारी लाल जी शर्मा तथा क्षेत्र के वरिष्ठ सम्मानित अध्यापक अरुण कुमार की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस प्रतियोगिता में शिवपुर दियर नई बस्ती निवासी मिथिलेश यादव पुत्र पदमदेव यादव प्रथम ,रोहित यादव पुत्र त्रिभुवन यादव द्वितीय तथा जनाड़ी निवासी दीपक साहनी पुत्र जयप्रकाश साहनी तृतीय स्थान रहे । इस दौरान सभी विजई प्रतिभागियों को स्वास्थ्य मेले में खेल विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया । इस मौके पर क्षेत्र के वरिष्ठ अध्यापक अरुण कुमार पांडे त्रिभुवन यादव गणेशजी सिंह राजेश पांडे त्रिपति पांडे सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments