Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कौन राज्यसभा सांसद ने किया आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव आयुष्मान मेले का उद्घाटन


 


चिलकहर बलिया:75 आजादीका अमृत महोत्सव आयुष्मान भारत ब्लाक स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन विकास खंड चिलकहर के प्रांगण में किया गया। स्वास्थ्य मेला के मुख्य अतिथि मा सकलदीप राजभर सांसद राज्य सभा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया जिसमें रोगियों के सहूलियत के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा ऐलोपैथ चिकित्सा यूनानी चिकित्सा व कोविड टीकाकरण कोविड जांच सहित दवा वितरण के लिए अलग अलग स्टाल लगा कर मरीजो पंजिकरण कर स्वास्थ्य मेला का लाभ हर व्यक्ति के तक पहुंच सके इसके लिए मा सकलदीप राजभर ने सरकार के महत्वपूर्ण आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड को हर गरीब के पहुंच तक लेजाना की बात कही ग्राम विकास विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं और उसके सही संचालन के लिए खंड विकास अधिकारी चिलकहर मधुछांदा सिंह ने कहा की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को लागू कर लाभार्थियों के पहुंच तक निर्वाध पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत चौथी राम ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण और उसके प्रयोग एवं सार्वजनिक शौचालय के सफल संचालन के अपनी प्राथमिकता दी। युवा कल्याण विभाग के द्वारा ब्लाक स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अमित चौहान ने सांसद से विजेता प्रथम स्थान यादव पहाड़पुर निवासी द्वितीय स्थान तृतीय स्थान मेंडल और प्रमाण पत्र दिया गया।बेशिक शिक्षा विभाग के द्वारा मेला में कझारी कम्पोजिट विद्यालय के बच्चियों के कलाकृति बना कर और स्वच्छता और देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों के मन को मोह लिया। बाल विकास विभाग के द्वारा पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई  व पांच बच्चों को अन्नप्राशन संस्कार सांसद सकदीप राजभर जी एवं बीडीओ मधुछंदा  सिंह जी के हाथों से कराया गया। इस मौके प्रखर समाजसेवी रमाशंकर सिंह पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र कुमार प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ  प्रशांत कुमार डॉ अभिनन्दन कुमार डॉ सीता राम स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंजुम आरा  जय करूणेश तिवारी प्रकाश दिनेश यादव  एडीओ कृषि रविन्द्र नाथ पाण्डेय शिव जन्म यादव विनोद कुमार प्रवीण सिंह अरविंद कुमार  सोनू चौबे सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होकर स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य शिविर में अपने निशुल्क इलाज करवाऐ।


रिपोर्ट कृष्ण मोहन पांडेय

No comments