Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आयुष्मान मेला में लोगों को विभिन्न रोगों की उपचार की दी गई जानकारी


 

रेवती (बलिया ):स्थानीय सीएचसी पर बुधवार के दिन आयुष्मान मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में आयुर्वेद ,होमियो पैथ और एलोपैथ के स्टालो पर लोगो ने अपना उपचार कराया। 

चिकित्सा स्टाल के अलावे बेसिक शिक्षा विभाग और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के तरफ से लगाए गए स्टाल के माध्यम से बच्चो के नामांकन और शिक्षा से जोड़ने की अपील किया गया। अांगबाड़ी के तरफ से लगे स्टाल पर पौष्टिकता से संबंधित प्रदर्शनी लगायी गयी थी।इस मेले में सीएचसी के प्रभारी डा. धर्मेन्द्र कुमार, डा.रोहित रंजन, डा.अनिता यादव, होमियोपैथ के चिकित्सक डा. शिवकुमार सिंह, डा. हरीश यादव, आयुर्वेद के डा. अमरेश मिश्रा, डा.शैलेन्द्र पटेल, सुरेन्द्र उपाध्याय ने उपचार किया तथा एल ए प्रियंका गुप्ता, नवीन सिंह, रविन्द्र सिंह ने टीवी कुष्ठ रोगियो की खून बलगम की जांच किया। शिक्षा विभाग के तरफ से खण्ड शिक्षा अधिकारी रत्न शंकर पाण्डेय,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डेन ममता सिंह मौजूद रही। 

इसके पूर्व मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया।  पूर्व विधायक शिव शंकर चौहान , सतेन्द्र सिंह, बबलू पांडेय, भोला ओझा, कौशल सिंह, अर्जून चौहान , विजय बहादुर उपाध्याय, ओंकारनाथ ओझा, महेश तिवारी आदि उपस्थित रहे ।


रिपोर्ट  पुनीत केशरी

No comments