Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ : जनऊपुर में इस नारे के साथ निकली स्कूल चलो अभियान रैली, परिजनों को किया जागरुक


 



रतसर(बलिया):बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर- प्रदेश व खण्ड शिक्षा अधिकारी गड़वार पंकज चतुर्वेदी के निर्देशानुसार परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान की रैली निकालकर लोगों को अपने बच्चों को नामांकित कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उत्तर-प्रदेश सरकार 6 से 14 वर्ष के समस्त बच्चों को नामांकन व उनके ठहराव के लिए दृढ़ संकल्पित है। शनिवार को शिक्षा क्षेत्र गड़वार के कम्पोजिट विद्यालय जनऊपुर में प्रधानाध्यापक सत्य नारायन राम,अभय सिंह, अजित सिंह एवं शिक्षा मित्र पूनम पाण्डेय सहित दर्जनों ग्रामीणों एवं बच्चों के साथ " कोई न छुटे इस बार,शिक्षा है सबका अधिकार,मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ,स्कूल में चलकर नाम लिखाओ आदि लिखी तख्तियां हाथों में लिए चल रहे थे।भ्रमण के दौरान अध्यापकों ने गांव के लोगों से सम्पर्क कर बात-चीत भी किया और परिषदीय विद्यालयों की विशेषता को बताया। ज्ञात हो कि विगत दो वर्षों से कोविड-19 के कारण बच्चों के पठन-पाठन पर बुरा असर पड़ा है,जिससे अभिभावकों का परिषदीय विद्यालयों के प्रति मोहभंग हो गया है। इसी खाई को पाटने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद व अध्यापक जी जान से जुट गए है जिससे खोया हुआ विश्वास पुनः वापस आ सके।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments