Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रतसर में दिखा बलिया बन्द का असर, नहीं खुली दुकानें


 



रतसर (बलिया):पेपर लीक मामले में निर्दोष फंसाए गए पत्रकारों को रिहा किए जाने व जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर शनिवार को संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित बलिया बन्द कार्यक्रम में स्थानीय नगर पंचायत पूरी तरह बन्द रहा। पकड़ी तर, गांधी आश्रम,मछली बाजार,ठठेरी गली,बैंक रोड के सामने की दुकानें पूरी तरह बंद रही। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, किसान फोर्स के नेता अखिलेश सिंह व पत्रकारों ने पूरे बाजार में भ्रमण कर डीएम तेरी तानाशाही नही चलेगी" फर्जी मुकदमें वापस लो, पत्रकारों को रिहा करो " के नारे के साथ भ्रमण किया। व्यापारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसको साबित कर दिया कि जेल में बन्द तीन पत्रकारों ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया लेकिन जिला प्रशासन ने गलत तरीके से फंसा दिया। पूर्ण बन्दी कराने में गोपाल जी पाण्डेय,दयाशंकर गुप्ता, ओम प्रकाश शर्मा, धनेश पाण्डेय, अशोक पाण्डेय,अभिषेक पाण्डेय,सुनील शर्मा, पिपुष प्रताप सिंह,जुनैद अहमद,रवि प्रकाश श्रीवास्तव, बलवन्त यादव,कृष्ण मोहन,राम निवास,छोटेलाल यादव, घनश्याम सिंह,विनोद शर्मा,बीरबल यादव,श्री निवास यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments