Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के आवाहन पर मुख्य बाजार पूरी तरह हरा बंद


 

चितबड़ागांव, बलिया। संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के आवाहन पर 16 अप्रैल को बलिया बन्द के समर्थन में मुख्य बाजार, गुदरी बाजार, चितबड़ागांव मोहब्ताबाद मुख्य मार्ग पर मोड़ से लेकर बरैया पोखरा होते हुए धर्मापुर चट्टी तक दुकानदारों एवं व्यापारियों ने अपनी-अपने दुकानें बंद रखा। बलिया-बंद के समर्थन में चितबड़ागांव के सभी शिक्षण संस्थानों मैं अपनी- अपनी सहभागिता निभाते हुए सर्वोदय उच्चतर पब्लिक स्कूल, शक्ति विद्यापीठ, द चिल्ड्रन ग्रामर स्कूल, नव भारत अकैडमी, मरचेंट्स इंटर कॉलेज इत्यादि स्कूलों को बंद कर दिया।

15 अप्रैल की शाम एक ई रिक्शा पर ध्वनि प्रसारण यंत्र के जरिए पूरे बाजार एवं सड़कों पर 16 अप्रैल बलिया बंद के समर्थन में अपील की गई एवं सुबह 16 अप्रैल को शहीद स्मारक पर पहुंचे पत्रकारों के साथ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरि नारायण चौरसिया ने पूरे बाजार एवं सड़कों की दुकानों को बंद करने की अपील की। तत्पश्चात सभी दुकानदार एवं व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिए। पीसीओ तिराहे पर पहुंचे चेयरमैन केसरी नंदन त्रिपाठी ने बंद में अपना समर्थन देते हुए कहा कि पत्रकार हमेशा समाज,राष्ट्र व सरकारी तंत्र को सही रास्ता दिखाया करता है। पत्रकारों को अपना धर्म निभाते हुए सच को उजागर करने के बदले में उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजना अति निंदनीय एवं शर्मनाक कृत्य है। न्याय मिल जाने तक पत्रकारों के साथ हमारा पूर्ण समर्थन रहेगा।


 रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments