Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बालिका की मौत की घटना को संज्ञान लेते हुए विधायक केतकी सिंह ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण


 

रेवती ( बलिया ):स्नेक वेमन का इंजेक्शन लगाये  बिना बच्ची को जिला मुख्यालय रेफर करने से हुई मौत की घटना को संज्ञान में लेते हुए बुधवार को बांसडीह विधान सभा की विधायक केतकी सिंह ने एडीशन सीएमओ एस के तिवारी तथा तहसीलदार बांसडीह प्रवीण कुमार सिंह के साथ सीएचसी रेवती का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने लेबर रूम ,बेड़ो के रख रखाव  , पैथालॉजी , ओपीडी , दवा वितरण कक्ष आदि का सघन निरीक्षण किया । उन्होंने स्नेक वेमन का इंजेक्शन लगाये बिना बालिका को रेफर किये जाने पर उसकी असमय हुई मौत पर सीएचसी प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई । तथा सम्बन्धित चिकित्सक से स्पष्टीकरण लेते हुए दोषी पाये जाने पर कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया । कहां की इतनी बड़ी बिल्डिंग और इतना बड़ा स्टाप है । इसके  बावजूद उसका ट्रीटमेन्ट नही किया गया । उसकी मौत का जिम्मेदार कौन है । अब यहां यह सब नही चलेगा,  यदि पुनः इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति होती है तो सख्त कार्यवाही की जायेगी । प्रसव के नाम पर एक से दो हजार की हो रही वसूली को बंद करने ,  यहां एक्सरे मशीन की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने। ओपीडी में आने वाले मरीजों को बिना प्राथमिक उपचार किये रेफर न किये जाने तथा मरीजों के लिए बने रैन बसेरा के अब तक हैन्ड ओभर न होने पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतू निर्देशित किया । निरीक्षण के पश्चात वह हडियाकला ग्राम निवासी लाल जी गुप्ता की पुत्री  रूची गुप्ता की सिस्टम की गड़बड़ी से हुई मौत पर परिजनों से भेट कर उन्हें सांत्वना प्रदान की तथा शासन व अपने स्तर हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया । इस दौरान डाॅ ए के वर्मा , डाॅ बद्रीराज यादव , फार्मासिस्ट डाॅ एस एन तिवारी , विधायक प्रतिनिधि अजीत मिश्र , समाजसेवी बबलू पांडेय , मुकेश पांडेय , रवि उपाध्याय , भोला ओझा , विजय बहादुर , सुनील केशरी , पप्पू केशरी , भोला केशरी आदि मौजूद रहे । 

बताते चले कि स्थानीय थाना क्षेत्र के हडियाकला ग्राम निवासी लाल जी गुप्ता की पुत्री रूची गुप्ता  (10) को सोमवार की शाम कमरे में किसी विषैले जंतु ने दंश लिया । बच्ची के दाहिने पैर की दूसरी अंगुली से ब्लड निकलता देख लाल जी उसे बाईक से लेकर सीएचसी रेवती पहुंचे । इमरजेन्सी ड्यूटी पर तैनात डाॅ. राहुल ने बच्ची का पैर धुलवाया । सर्प दंश का चिन्ह नही दिखाई देने पर रात 7:40 पर बिना ट्रीटमेन्ट जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया । स्वजन से कहां गया की बच्ची की स्थिति गंभीर है । एम्बुलेंस आने में विलंब हो सकता है । निजी साधन से तत्काल बलिया ले जाय । लाल जी बच्ची को बाईक से लेकर बलिया पहुंचे जहां डाॅ. द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया ।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments