उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर मनियर में स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई स्कूल चलो रैली
मनियर / बलिया । स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षा क्षेत्र मनियर के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर बिशुनपुरा में गुरुवार को स्कुली बच्चो द्वारा स्कुल चलो रैली निकाली गयी । रैली को प्राशि संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अमर नाथ तिवारी व प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीराम उर्फ बबलू तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया। रैली रामपुर, बिशुनपुरा, घाटमपुर व धर्मपुरा गांव को भ्रमण करते हुए स्कूल पर पहुंचकर समाप्त हुई बच्चो द्वारा शिक्षा ग्रहण करने जैसे नारे लगा रहे थे। बच्चों का नारा था कि " पापा हमें प्यार दो, शिक्षा का अधिकार दो " सर्व शिक्षा का अभियान, सबको मिले प्राथमिक ज्ञान" शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है आदि नारा बच्चे लगा रहे थे। इस मौके पर प्रधानाध्यापक कमलेश्वर पाण्डेय, श्याम सुंदर शर्मा, विनीत यादव, संदीप, सुभाष तिवारी, निलम मिश्रा, योगेश कंचन सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट राममिलन तिवारी
No comments