Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राजनीतिक भागीदारी व जागरूकता के बिना केसरवानी वैश्य समाज का उत्थान संभव नही - नंदलाल केशरी



 

रेवती (बलिया ):राजनीतिक भागीदारी व जागरूकता के बिना केसरवानी वैश्य समाज का उत्थान संभव नही हो सकता । इसके लिए समय समय पर अपनी  एकजुटता व ताकत का प्रदर्शन करते रहना चाहिए । उक्त बाते केसरवानी वैश्य समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष नंदलाल केशरी ने कही। वे केसरवानी वैश्य समाज रानीगंज इकाई द्वारा श्रीकृष्ण उत्सव भवन रानीगंज में बुधवार की देर सायं आयोजित 16 वें वार्षिकोत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे । कहा कि इसके लिए हमें बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना ताकि आने वाले समय में  परिवार के साथ साथ समाज के उत्थान में उनकी भी सहभागिता बढ़ सके । रानीगंज इकाई के अध्यक्ष उमाशंकर केशरी ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए हुए कहा कि समाज की एकजुटता के लिए हम जिसका किसी गाढ़े समय में मदद करते है उसके नाम का बार बार प्रचार न करे । एक इकाई को दूसरे इकाई के संगठन में किसी तरह का हस्तक्षेप नही करना चाहिए । रेवती में जिस तरह केसरवानी समाज ने अपने स्वजातीय भाईयों के मदद से धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू किया है। यहां रानीगंज इकाई के संरक्षक रामेश्वर प्रसाद केशरी ने धर्मशाला के लिए अपनी जमीन दिया है उसके लिए  पूरा समाज उनका ऋणी रहेगा । शीघ्र ही यहा भी धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा । समारोह को श्रीश प्रसाद केशरी एडवोकेट, मनोज केशरी , सुनील केशरी , अरूण कुमार केशरी, बिरजू केशरी , बीर बहादुर केशरो , अनिल कुमार केशरी , शंकर जी केशरी आदि ने संबोधित किया । इसके पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा कश्यप ऋषि के फोटो प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । आयोजन समिति के सदस्य मदन केशरी , मिथिलेश केशरी, संतोष केशरी, त्रिलोकी केशरी भरत केशरी आदि द्वारा शिवजी केशरी , पप्पू केशरी , सोहन केशरी सहित समस्त आगन्तुक अतिथियों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया । अध्यक्षता रामेश्वर प्रसाद केशरी तथा संचालन राजेश केशरी ने किया ।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments