Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रतसर : डीएस गर्ल्स डिग्री कालेज : स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे


 



रतसर (बलिया):युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन /टेबलेट वितरण के अंतर्गत शुक्रवार को दुलेश्वरी सुखदेव(डीएस) मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज, रतसर में बी.ए. तृतीय वर्ष के 181 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अधिशासी अधिकारी श्रीमती सीमा राय ने कहा कि आज का समय डिजिटल युग का है जिसमें स्मार्टफोन के माध्यम से छात्राओं को और स्मार्ट होने की आवश्यकता है,आप इसका सदुपयोग करें एवं लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य की प्राप्ति करें, क्योंकि जहां चाह है,वही राह है। छात्राओं के बीच उन्होंने अपने संघर्ष के व्यक्तिगत अनुभवों को भी साझा किया। विशिष्ट अतिथि चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह ने बालिकाओं की आत्म सुरक्षा में स्मार्टफोन की महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने छात्राओं से स्मार्टफोन के सदुपयोग की बात कही और बताया कि आप इसका उपयोग अधिक से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में करें। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के छायाचित्र पर अतिथिगण द्वारा पुष्पार्चन से हुआ। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सभी अतिथियों का आभार महाविद्यालय के प्राचार्य डा० अनिल कुमार पाण्डेय ने व्यक्त किया वहीं कार्यक्रम का संचालन डा० चन्दन कुमार ने किया।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments