Breaking News

Akhand Bharat

विद्युत की अघोषित कटौती से जनता बेहाल


 

रेवती (बलिया ): नगर क्षेत्र में विद्युत की अघोषित कटौती से जनता पूरी तरह बेहाल है । 24 घंटे में बमुश्किल छः से सात घण्टे वह भी बीच बीच में कटौती के साथ आपूर्ति हो रही है । गुरूवार को दिन में 12 बजे से रात ग्यारह बजे तक आपूर्ति पूरी तरह ठप्प रही । 11 बजे आने के बाद बीच में तीन चार बार अघोषित कटौती के चलते रात में बच्चों , महिलाओं को घंटा , दो घंटा चैन की नींद सोना हराम हो गया । घनी आबादी का कस्बा होने से इस भीषण गर्मी में बिजली की इस तरह हो रही अघोषित कटौती से जन मानस भी काफी उद्वेलित है। बिजली की दुर्व्यवस्था को लेकर जिम्मेदार भी खामोश है । दो सप्ताह पूर्व तक लोग अपने अपने घरों में चैन की नींद सोते थे । इधर कटौती के चलते अब घरों के कमरों की जगह छत पर सोने के लिए विवश है।


रिपोर्ट  पुनीत केशरी

No comments