Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मनियर पीएचसी के प्रांगण में हुआ आजादी का अमृत महोत्सव आयुष्मान भारत ब्लॉक का स्वास्थ्य मेला






मनियर / बलिया:आजादी का अमृत महोत्सव  आयुष्मान भारत ब्लांक स्वास्थ्य मेला का आयोजन शनिवार को स्थानिय पीएचसी मनियर के प्रागण मे  किया गया।स्वास्थ  मेले के  शुरूआत के बाद  वक्ताओं ने कहा कि मेले का आयोजन का मतलब है कि सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजना को  हर घर में सुगमता पूर्वक उपलब्ध हो। सरकार की सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। शोषित वंचित परिवार में सुविधाओं का लाभ मिले इसी लिए मेला का आयोजन किया गया है। कोरोना महामारी में अपने जान की बाजी लगाकर कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के सफाईकर्मियों को व आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयो  को प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। वहीं  आशा बहू कार्यकत्री को स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया गया। रोगियो के सहुलियत के लिए स्वास्थ्य मेला के दौरान नेत्र रोग, आयुर्वेदिक, जनरल फिजिशियन, दंत रोग, यूनानी फिजिशियन, होम्योपैथिक, फीट इंडिया व महिला कल्याण विभाग आदि विभागों के कैम्प लगाया  गया दवा वितरण के लिए स्टाल भी लगाया गया  था। मेले मे  आए अतिथियों को प्रभारी चिकित्साधिकारी मनियर  डॉ शहाबुद्दीन व डॉ अशोक चौबे ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर सलेमपुर सांसद रवीन्द्र कुशवाहा, पूर्व विधायक भगवान पाठक, कुंवर विजय उर्फ पप्पू सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मनियर कमलेश कुमार यादव, भाजपा नेता देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी, चेयरमैन भीम गुप्ता, डॉ विजय प्रकाश गुप्ता, डॉ संजय तिवारी, डॉ अजय सिंह, श्री निवास मिश्रा, डॉ उग्रसेन, अंजनी पाण्डेय आदि रहे।


रिपोर्ट  राम मिलन तिवारी

No comments