Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

व्यापारियों की आयोजित बैठक में अतिक्रमण हटाने पर हुई चर्चा


 

रेवती (बलिया ):स्थानीय थाना में व्यापारियों की आयोजित बैठक में नगर में अतिक्रमण हटाने को लेकर गहन चर्चा की गई । एस एच ओ रामायण सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा । अतिक्रमण मुक्त करने के संबंध में व्यापारियों से आवश्यक सुझाव लिये गये । यह तय हुआ की नगर में सभी व्यापारी अपने दुकान के आगे अवैध तरीके से लगाये गये चौकी ,ब्रेंच को हटा लेगे। नगर में वन वे रूट के तहत दिन में ट्रक को छोड़कर बाली फोर विलर थाना से बड़ी बाजार, गांधी घाट , मठिया बाजार होते हुए , बीज गोदाम के रास्ते टीएस बंधा निकल जायेगे । उधर से आने वाले वाहन स्टेट बैंक, गुदरी बाजार दत्तहा तिराहा , बड़ी बाजार , थाना होते हुए बस स्टैंड निकल जायेगे। अभियान से पूर्व व्यापार मंडल द्वारा पूरे नगर में इसकी मुनादी (एलाउन्समेन्ट) कराये जाने पर सहमति बनी। बैठक में एस आई सूरज सिंह,  अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मंडल के जिला मंत्री अनिल कुमार केशरी, नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, महामंत्री राजेश केशरी गुड्डू, शान्तिल गुप्ता, रमेश मणिक, सुनील केशरी , पप्पू केशरी, अरमान , गणेश केशरी , महेश गुप्ता आदि मौजूद रहे ।


रिपोर्ट  पुनीत केशरी

No comments