Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अमृत सरोवर एवं नर्सरी निर्माण के लिए बहादुरपुर कारी गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष आनन्द चौधरी ने किया भूमि पूजन


 



रतसर (बलिया):भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने व वर्षा जल को संरक्षित करने के लिए अमृत सरोवर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सोमवार को गड़वार विकास खण्ड के बहादुरपुर कारी गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष आनन्द चौधरी ने अमृत सरोवर एवं नर्सरी के निर्माण कार्य का शुभारम्भ वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच भूमि पूजन करके किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित महिलाओं द्वारा नर्सरी तैयार कर पौधे की बिक्री की जाएगी। इससे महिलाओं को स्वावलम्बन के साथ ही आमदमी भी होगी। कहा कि गांव के विकास के लिए जो भी जरूरत पड़ेगी हम हमेशा तैयार है। एबीडीओ पन्ना लाल यादव ने बताया कि अमृत सरोवर के निर्माण के लिए शासन से उन्तालिस लाख रुपए एवं नर्सरी के लिए दो एकड़ भूमि में साढ़े चार लाख रुपए खर्च किए जाएगें। अमृत सरोवर को पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित करने के लिए तालाब के चारो तरफ पथ वे का निर्माण कराने के साथ ही रंग बिरंगी लाइटें भी लगाई जाएगी।इस अवसर पर सचिव मनोज सिंह, एडीओ परमेश्वर यादव, जेई शमशेर अली,ग्राम प्रधान युगुल किशोर यादव, हरिनारायन पासवान,हरीन्द्र यादव, रमाशंकर यादव,राजा वर्मा सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही ।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments