Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहा, दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मंत्री पुत्र महाशक्ति सिंह उर्फ कंचन सिंह ने किया





मनियर बलिया। परशुराम जयंती के अवसर पर मनियर बस स्टैंड के पास  एक तिजिया के बागिचे मे लगे  मेले में बुधवार की देर शाम कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ जिसमें बनारस, गाजीपुर, मऊ ,बलिया सहित बक्सर व  पड़ोसी राज्य बिहार के  पहलवानों ने बढ चढकर  हिस्सा लिया। लगभग दस जोडी  कुश्ती हुई जिसमे आधादर्जन कुश्ती फाईनल हुई व शेष बराबरी पर छुटी । दंगल का आयोजन मेले के आयोजक पूर्व मंत्री स्वर्गीय निर्भय नारायण सिंह के सुपुत्र महाशक्ति सिंह उर्फ कंचन सिंह ने  किया । दंगल के दौरान  महिला पहलवान भी अपनी जोर की अजमाईस की । महिला पहलवान प्रीति गाजीपुर एवं सुरभि सिंह बलिया की कुश्ती रोचक रही जिसमें सुरभि सिंह ने प्रीति को पटकनी दी वही   बाबा हरिओम दास खटगी ने हिटलर बनारस को ,

 छोटेलाल दुआबा बलिया ने कृष्णा बक्सर को , जयप्रकाश मनियर बलिया ने हलचल बनारस को  ,  राजेंद्र पहलवान पीलूई ने  अरविंद मैरवा सीवान बिहार ,  अजीत मनियर  ने दीपक बेल्थरा को पटकनी दी ।वही नौनीहाल मऊ गामा पहलवान बलिया ,विनोद खटंगी मनोज गाजीपुर,साधुबहेरी बलिया व मनोज गाजीपुर,हलचल बनारस विनय पासवान खंटगी की कुश्ती बराबर पर रही । इस दंगल प्रतियोगिता में बलिया के पहलवानों का दबदबा कायम रहा ।रेफरी के रूप में केदार पहलवान जोगेसरा बलिया एवं उद्घोषक के रूप में संजय पहलवान खटंगी बलिया ने योगदान दिया। इन दोनों लोगों का कार्य सराहनीय रहा। पहलवानों के उत्साह बढ़ाने में महाशक्ति कुमार सिंह उर्फ कंचन जी, हरेंद्र सिंह , पत्रकार वीरेंद्र सिंह,  भरत प्रजापति,  अवधेश यादव उर्फ पिंटू यादव ,राज मंगल यादव, नीतीश यादव सहित आदि लोगों का योगदान सराहनीय रहा। इस मौके पर आयोजक महाशक्ति कुमार सिंह ने कहा कि  अगले वर्ष से दंगल को और भव्य रूप दिया जाएगा।


रिपोर्ट राममिलन तिवारी

No comments