Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वाहन चुराकर पार्ट्स बेचने वाले गिरोह का हुआ पर्दा फाश , चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार


 



रतसर( बलिया ):चोरी की बाइक को काटकर अलग- अलग पार्ट्स बेचने की योजना बना रहे चार शातिर चोरों को स्थानीय पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस को इनके पास से आठ मोटर साइकिल बरामद हुई। इसके साथ ही एक मोटर साइकिल का इन्जन व आठ चोरी के वाहन के कटे हुए पार्ट्स बरामद हुए। पुलिस ने चारो वाहन लिफ्टरों के विरूद्ध दर्ज मुकदमा में जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के सफल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना गड़वार पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। उल्लेखनीय है कि रविवार को अपराह्न 3 बजे उ०नि०गिरिजेश सिंह चौकी प्रभारी रतसर मय हमराह  देखभाल क्षेत्र,चेकिंग,संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश वांछित हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबीर खास सूचना मिली कि अंजनी गुप्ता पुत्र स्व० लाल बिहारी गुप्ता निवासी रतसर कला थाना गड़वार के हाता में कुछ व्यक्तियों द्वारा चोरी की मोटर साइकिल काटकर अलग- अलग पार्टस को बेचने के लिए कहीं जाने वाले है। इस सूचना पर पुलिस बल उपरोक्त द्वारा मौके पर पहुंचकर एकबारगी दबिश दिया गया। मौके से आठ मोटर साइकिल व मोटर साइकिल के पार्ट्स चोरी किए गए बरामद हुए। पुलिस की पुछताछ में चारों युवकों ने अपना नाम गोविन्द गुप्ता पुत्र स्व० लाल बिहारी गुप्ता, निवासी रतसर,थाना गड़वार, धनन्जय यादव पुत्र परमानन्द यादव निवासी कुकरभुक्का थाना गड़वार, जितेन्द्र कुमार पुत्र सूचित राम एवं पवन खरवार पुत्र सुरेश खरवार निवासी मेउली थाना पकड़ी बताया।पुलिस द्वारा मु०अ०सं०, 153 / 22 धारा 411/413/414/4 220/467/468/471 के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए चारों अभियुक्तों को दर्ज मुकदमों में जेल भेज दिया। मोटर साइकिल चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, कां राकेश कुमार, कां विशाल गौतम,कां राहुल यादव,कां दीपक कुमार,कां मनोज कुमार, म०कां मोहिनी सिंह एवं संगीता मौर्या शामिल थी ।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments