Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तीसरे दिन मिला सरयू में डूबे चरवाहे का शव


 

रेवती (बलिया ):सरयू नदी में बीते रविवार को डूबे रेवती थाना क्षेत्र के हड़ियाकला (छतीसा) गांव निवासी 55 वर्षीय सुदामा यादव का शव तीसरे दिन मंगलवार को घटना स्थल से 6 कि मी पूरब दत्तहां के सामने नदी उस पार बिहार प्रांत के सिसवन घाट के समीप तैरता हुआ मिला। परिजनों के सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।

बताया जाता है कि नदी उस पार परवल के खेत की रखवाली कर रहे लोगो ने नदी में शव तैरने की जानकारी पुलिस को दी 

  पुलिस से जानकारी मिलने पर ।मृतक के चचेरा भाई सुरेंद्र ने शव का शिनाख्त किया। बताते चले  कि बीते रविवार को कुछ अन्य चरवाहो के साथ सुदामा सहतवार थाना क्षेत्र के टीएस बंधा के धीरज छपरा के समीप भैंस की पूछ पकड़ कर नदी पार चराने जा रहे थे। भैस उस पार पहुंच गयी। लेकिन सुदामा दिखाई नही दिये । जिससे साथ गये लोगो को उनके डूबने का अंदेशा हुआ । घटना के बाद लगातार दो दिन से परिजन व गांव के लोग नदी में सुदामा के शव की तलाश कर रहे थे । शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक की पत्नी राजपति और उसके बच्चो का रो - रो कर बुरा हाल था। सुदामा के एक  लडका व दो लड़की कुल तीन बच्चे है । प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए अपने स्तर से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया ।


रिपोर्ट  पुनीत केशरी

No comments