Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती में अतिक्रमण हटाने के सरकारी फरमान के चलते पूरे दिन भर हलकान रहे दुकानदार




रेवती (बलिया ):सोमवार को नगर में अतिक्रमण हटाने के सरकारी फरमान से सुबह से शाम तक दुकानदार हलकान रहे । सुबह बहुत से दुकानदारों ने स्वयं अपने अपने चौकी , बेन्च हटा दिये । कुछे एक दुकानदार पहले की तरह यथा स्थिति बने रहे। 

शाम को 4 बजे तहसीलदार बांसडीह प्रवीण कुमार सिंह व अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में रेवती बस स्टैंड से गोपाल जी मेमोरियल विद्यालय तक व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण हटाया गया । तहसीलदार बांसडीह ने बताया की यह अभियान अभी आगे भी चलता रहेगा । इस दौरान  स्थानीय थाना के एस आई सूरज सिंह, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम वर्मा, वशीम अकरम, संदीप केशरी , शेषनाथ साहनी , धर्मेद्र रावत , रोशन रावत आदि मौजूद रहे । इसी क्रम में दोपहर में एस एच ओ रामायण सिंह ने बस स्टैंड हनुमान मंदिर के समीप खड़ी चार बसों का ई- चालान किया । उपरोक्त कार्यवाही से बस संचालकों में हडकंप मचा रहा ।


रिपोर्ट  पुनीत केशरी

No comments