Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जर्जर पुल दे रहा है हादसे का दावत,जान जोखिम डाल यात्रा करने को मजबूर


 



रतसर (बलिया):विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के बाराबांध गांव से होकर गुजरने वाली आंवला नाला पर बना पुल पूरी तरह से जर्जर हो गया है जिसके कारण जान जोखिम में डालकर लोग यात्रा करने को मजबूर है। उक्त पुल से प्रतिदिन दर्जनों गांवों के लोग वाहन लेकर गुजरते है। इस पुल का निर्माण 6 दशक पूर्व 1959 में व्यापक विकास निधि से हुआ था। मरम्मत न होने के कारण पुल पूरी तरह से जर्जर एवं ध्वस्त होने के कगार पर है। कभी भी गंभीर हादसा होने का डर लोगों को सता रहा है। उक्त नाले पर बने पुल पर लोक निर्माण विभाग की सड़क गुजरती है ब्लाक मुख्यालय तक जाने के लिए क्षेत्र के एकडेरवा, सिकटौटी,पड़वार, जगदेवपुर, जनऊपुर,अरईपुर,मसहां, नूरपुर सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण प्रतिदिन उस पुल से अपने वाहन लेकर गुजरते है। पुल के मरम्मत के लिए क्षेत्र के दर्जनों गांव के प्रधान के साथ समाजसेवी कन्हैया पाण्डेय के नेतृत्व में सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त से मिलकर पुल के निर्माण के लिए आग्रह किया था। सांसद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान में लेते हुए लोक निर्माण विभाग के जेई को स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया था। शनिवार को मौके पर पहुंचे जेई ने स्थलीय निरीक्षण कर पीडब्लूडी विभाग को अपनी रिपोर्ट प्रेषित कर दिया है। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि तत्काल पुल का निर्माण नही होता है तो बरसात के मौसम में कार्य नही कराया जा सकता साथ ही कभी भी पुल ध्वस्त हो सकता है जिसके कारण दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन ठप हो जाएगा।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments