Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न



गड़वार(बलिया):उद्योग एवं प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण व टूल किट्स योजनांतर्गत कौशल एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत स्थानीय कस्बा के बाबू चंद्रचूड़ सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित 10दिवसीय  प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हुआ।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी रामसहाय प्रजापति रहे।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष् अश्विनी सिंह'लिटिल'व जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के सहायक प्रबंधक जितेंद्र यादव रहे।इस अवसर पर 10दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र  देते हुए एक जनपद एक उत्पाद में बलिया जनपद में संचालित बिंदी उद्योग को उच्च स्तरीय पहचान दिलाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।मास्टर ट्रेनर गीता वर्मा व पूजा भारती प्रशिक्षण दिया गया।इस मौके पर मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र(खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड )के प्रभारी अजय कुमार,शैलेंद्र सिंह,नवप्रभात सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments