Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ योगीडीह बूढ़ऊ का पचौथा वार्षिकोत्सव





 चिलकहर। चारों धाम मंदिर आदि श्री शिव शक्ति आश्रम धर्मनगरी योगीडीह बुढंऊ का पचौथा वार्षिकोत्सव शनिवार के दिन ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अर्चन व रुद्राभिषेक कर किया गया इस दौरान 24 घंटे का अष्टयाम का पाठ भी हुआ वही भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया है जिसका हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया वही स्वामी परमेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज, उड़िया बाबा का दर्शन पूजन अर्चन करने के लिए श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा।  शनिवार के दिन चारों धाम मंदिर के  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देते हुए उड़िया बाबा ने कहा कि लोगों को चारों धाम भगवान का दर्शन पूजन अर्चन करने के लिए दूर जाना पड़ता था जो कि क्षेत्र नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल के लोगों के लिए यह मंदिर चारों धाम के देवताओं का दर्शन हो जाता है मंदिर की स्थापना उड़िया बाबा द्वारा वर्ष 2018 में किया गया था मनुष्य को हमेशा सबसे भक्ति और निष्ठा के साथ पूजन अर्चन करने आदिशक्ति भक्ति मिलती है लोग भले ही दूरदराज मंदिरों में दर्शन करने जाते हैं लेकिन उन्हें कहीं भी सच्ची भक्ति और निष्ठा के साथ पूजन अर्चन करने से ही साला मिलता है वहीं इस अवसर पर पंडित छोटे लाल उपाध्याय, महंत विशुद्धानंद,राम ध्यान, विंध्याचल सिंह लंलन यादव,तेज बहादुर सिंह,लंलन गुप्ता, सहित साधु संत महात्मा उपस्थित रहे।


रिपोर्ट कृष्ण मोहन पांडेय

No comments