Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

टीएस बंधा के दत्तहा में सरयू नदी के कटान से बंधे की सुरक्षा के लिए 12 करोड़ ,78 लाख के दो प्रोजेक्ट पर चल रहा है कार्य


 

रेवती (बलिया ):मानसून आगमन के मद्देनजर टीएस बंधे के सुरक्षा के लिए स्परो की रिपेयरिंग व जीओ बैग पिचिंग का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। दत्तहां में प्रधानमंत्री सड़क से पश्चिम 68 कि मी , 68,200 कि मी तथा 68,400 कि मी पर तीन स्परों के नोज रिपेयरिंग का कार्य 4 करोड़58 लाख तथा दतहां से पूरब 68,600 कि मी , 68,800 कि मी तथा 68,900 कि मी पर 8 करोड़ 20 लाख यानी कुल 12 करोड़78 लाख के दो प्रोजेक्ट पर दो अलग अलग ठेकेदारों द्वारा कार्य कराये जा रहे है । 

मजदूरो की कमी के वजह से 68, 400 कि मी पर कार्य की गति थोडा धीमा रहा। लेकिन मौके पर मौजूद मुंशी राम बहादूर गिरी ने बताया कि पडरौना से मजदूर आ रहे है। उनके आते ही बचा हुआ कार्य 15 जून तक पूर्ण हो जाएगा। जबकि 68 कि मी व 68, 200 कि मी पर अभी कार्य होना शेष है । दत्तहा पीएम सड़क के पूरब स्परों पर जीओ बैग से पीचिंग का काम भी अंतिम दौर में है। मौके पर मौजूद ठेकेदार के  मुंशी राधेश्याम दूबे ने बताया कि बिछाए गए जीओ सीट और जीओ बैग तटवर्ती लोग उठा ले जा रहे है। रात में इसकी रखवाली करनी पड़ रही है। नदी के करेंट को नियंत्रित करने के लिए पाइको पाइन लगा दिया गया। एक तरफ सिंचाई विभाग के तहत काम करा रहे ठेकेदार के लोग बता रहे है कि बंधा के प्रोजेक्ट का कार्य बरसात से पूर्व पूरा कर लिया जायेगा वही  तटवर्ती लोगो का कहना है कि मुस्तैदी से काम नही हो पा रहा है। 

इस संबंध में सिंचाई विभाग के अवर अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि दत्तहां से पश्चिम जो तीन स्परो के मरम्मत का कार्य चल रहा है उसमें एक का लगभग 80% तथा शेष दो स्परों 50% कार्य हो चुका है । दतहा से पूरब 68.600 कि मी से 69.300 कि मी के बीच 468 मीटर जीओ बैग से एप्रन का काम हो रहा है , उसमें 450 मीटर कार्य पूर्ण हो चुका है सिर्फ 18 मीटर शेष होना है। बीच में तीन स्परो को बोल्डरों से पीचिंग का कार्य तेज गति से चल रहा है । जुलाई से पूर्व कार्य पूर्ण हो जायेगा ।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments