Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गड़वार बाजार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर


 

गड़वार (बलिया):सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मुख्य मार्गो व बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने के  लिए जिला प्रशासन प्रतिदिन अभियान चला रहा है। मंगलवार को प्रथम दिन थाना चौराहे से लगभग दो सौ मीटर दूर तक प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर पटरी पर कब्जा किए दर्जनों अवैध कब्जे ढहा दिए। दुकानों के आगे लगे टीन शेड,खम्भे व पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कार्यवायी से अतिक्रमण करने वालों में हड़कम्प मचा रहा। एसडीएम सदर जुनैद अहमद, सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस फोर्स ने बुलडोजर से दुकानों के आगे लगे टीन शेड, खम्भे व पक्के निर्माण को एक- एक कर ध्वस्त कर दिया । गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व एसडीएम व सीओ ने अपने दल-बल के साथ तीन दिनों के अंदर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दुकानदारों को दिए थे।इस बीच कुछ दुकानदारों ने अपने दुकान के सामने से स्वतःही अतिक्रमण हटा लिए थे।वहीँ बहुत सारे लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटवाया था। एक हफ्ते बीतने के बाद पहुंचे एसडीएम व सीओ सिटी ने सड़क के मध्य से दोनों तरफ  33फिट अतिक्रमित स्थान को बुलडोजर से तोड़वा दिए।

प्रथम दिन गड़वार बाजार का 200मीटर अतिक्रमण हटाया गया। एसडीएम सदर ने सभी को चेताया कि आप लोग स्वतः ही सड़क के मध्य से दोनों तरफ 33फिट अतिक्रमण को हटवा लें अन्यथा जब तक गड़वार बाजार पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त नहीं होगा तब तक बुलडोजर अतिक्रमण पर चलाया जाएगा।इस मौके पर इंस्पेक्टर श्रीधर पांडेय,एसआई काली शंकर तिवारी,बीपी पांडेय,कमलेश पाठक सहित कई थानों की फोर्स मौजूद रही।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments