Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पकड़ी धाम काली मंदिर में हुआ हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य का स्वागत, उमड़े लोग


 


बलिया। केंद्र सरकार के संचार मंत्रालय के हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. झबलू राम का शनिवार को पकड़ी गांव स्थित काली मंदिर में पुजारी रामबदन भगत के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने फूल-माला के अलावा आरती उतार कर डॉ.राम का स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत डॉ. झबलू राम ने अपने संबोधन में राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने और बच्चों में हिंदी के प्रति ललक पैदा करने की अपील की। कहा कि वर्तमान परिवेश में अंग्रेजी की पढ़ाई तो जरुरी है, लेकिन हिंदी के बगैर सारा ज्ञान अधूरा है। क्योंकि यह हमारी मातृभाषा है और हिंदी के विकास के बगैर राष्ट्र का विकास अधूरा रहेगा। मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत उनका काफिला अपने पैतृक गांव  के लिए रवाना हो गया। बता दें कि डॉ. झबलू राम गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना के करकूटपुर गांव के निवासी है। लगभग दो दर्जन शोध पत्र देश की प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुका है। अब तक लगभग 13 अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, 35 राष्ट्रीय सेमिनार एवं 9 राष्ट्रीय कार्यशाला में अपना पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर धीरज कुमार वर्मा, डॉ. सुजीत त्यागी, विजय बहादुर, रामनयन मास्टर, विजय बाबू, अनुरुद्ध आजाद आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी


No comments