Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विद्युत पोल के स्टेक में करंट प्रवहित, जद में आने से दुधारू भैंस की मौत


 


मनियर बलिया ।मनियर थाना क्षेत्र के ककरघट्टा गांव में विद्युत पोल के स्टेक में करंट दौड़ने से शुक्रवार की देर शाम दुधारू पशु भैंस मर गयी। दुधारू पशु मरने से पशु मालिक की आय का श्रोत वन्द हो गया पिडित ने रात को ही उच्च अधिकारीयो की सुचना दे दी ।

       मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सायं काल उक्त गावं निवासी रमाशंकर पसवान पुत्र स्वर्गीय बच्चन पासवन की  भैंस  घास चर रही थी कि वह विद्युत पोल के स्टेक के संपर्क में आ गई।विजली विभाग के लापरवाही के कारण विधुत पोल के  स्टेक में विद्युत करंट उतरने  के कारण भैंस  चपेट में आ गई जिससे भैंस की मौके पर ही मौत हो गई ।ग्रामीणों ने विद्युत पावर हाउस पर सूचना भेजकर विद्युत कटवाई तथा इसकी शिकायत विद्युत विभाग के उच्च अधिकारीयो सहित कर्मचारियों से की।


रिपोर्ट  प्रदीप  कुमार तिवारी

No comments