Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो मंजिला छत से गिरी युवती हालत गंभीर,जिला अस्पताल रेफर






रतसर (बलिया):गड़वार थाना क्षेत्र के जनऊपुर गांव में बृहस्पतिवार को छत से गिरकर एक युवती बुरी तरह घायल हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवती को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी लाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवती की स्थिति गंभीर होते देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि बृहस्पतिवार को निधि गुप्ता (22) पुत्री राज कुमार गुप्ता "राजू" कपड़ा धोकर अपने घर के दो मंजिला छत पर भींगे कपड़े को पसारने के लिए उपर चढ़ी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और असन्तुलित होकर अचानक दो तल्ला छत से नीचे गिर पड़ी,जिससे निधि बुरी तरह घायल हो गई। हो -हल्ला की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले तो देखा कि निधि गिरी पड़ी हुई है। स्वजनों ने आनन-फानन में निधि को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसर लाया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल युवती की हालत नाजुक बनी हुई है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय



No comments