Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्पीड ब्रेकर : हादसे रोकने के बजाए अब ये ही साबित हो रहे जानलेवा





रतसर (बलिया):क्षेत्र के जनऊपुर गांव से नूरपुर होते हुए स्थानीय नगर पंचायत जाने वाले मार्ग पर बने अवैध स्पीड ब्रेकर हादसे को न्यौता दे रहे है। नियमों को ताक पर रख कर बनाए गए स्पीड ब्रेकर इतने बेतरतीब है कि यहां पर आए दिन हादसे होते रहते है I बताते चलें कि जनऊपुर से रतसर जाने वाले मार्ग पर नूरपुर गांव में सुरक्षा के दृष्टि से सीसी सड़क पर बने सीमेंट के तीन स्पीड ब्रेकर बनाए गए है लेकिन नियमों को ताक पर रखकर इतनी ऊंचाई कर दिया गया है कि वाहन चालकों को इसके कारण हर समय हादसे की आशंका सताती है। ऐसे में रात के समय कई दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार होते है। इतना कुछ होने के बाद भी जिम्मेदार इन स्पीड ब्रेकर को हटाने की जहमत नहीं उठा रहे। खासकर रात के समय दुपहिया वाहन चालकों के लिए इन स्पीड ब्रेकर के उपर से गुजरना किसी चुनौती से कम नही है। लोगों का कहना है कि यह स्पीड ब्रेकर नियम विरूद्ध बने हुए है। इनकी चौड़ाई तो कम उंचाई इतनी अधिक है कि लग्जरी वाहन की बाडी भी इससे क्षतिग्रस्त होती है। वहीं एम्बुलेंस भी इस रास्ते से आने से कतराते है I नूरपुर गांव के दक्षिण सीसी रोड पर बना ब्रेकर काफी खतरनाक है इसे पार करने के दौरान वाहनों के मोटर गार्ड और इंजन टकरा जाते है। खासकर बाइक व कारों में ऐसी स्थिति होती है लिहाजा कई बार बाइक पलट भी जाती है। ग्राम प्रधान विक्रमा वर्मा, सन्तोष नेता,अभिषेक पाण्डेय, मारकण्डेय पाण्डेय आदि ग्रामीणों ने बताया कि दो पहिया वाहन लेकर जाना खतरे का न्यौता देना है। पीछे सवारी लेकर ब्रेकर पार करने में कई लोग गिरकर घायल हो चुके है। ग्रामीणों ने संबन्धित विभाग से मांग की है कि नियम विरूद्ध बने स्पीड ब्रेकर को तत्काल मानक के अनुरूप निर्माण कराया जाए।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments