Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नाला ध्वस्त होने तथा जल जमाव से राहगीरों की बढ़ी दुश्वारियां



रेवती - बलिया: मंगलवार को दिन में तथा बुधवार की सुबह हुई मानसून की प्रथम भारी बारिश ने नगर पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की पोल खोल दी है। नगर के रेवती बैरिया तथा रेवती सहतवार मार्ग के दोनों तरफ लगभग एक करोड़ की लागत से पटरी व नाला का निर्माण कार्य चल रहा है। बीते दो दिनों से हो रही बारिश से नगर के दिमागी चट्टी से पूरब तथा मनस्थली एजुकेशन सेंटर के समीप 50, 50 मीटर की लंबाई में नव निर्मित पटरी व नाला ध्वस्त हो गया। इसका सोशल साइट पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। लोगो का कहना है कि मानक की अनदेखी के चलते यह प्रथम बारिश भी नहीं झेल पाया। नगर के बीज गोदाम से कोलेन पांडेय के टोला जाने वाले संपर्क मार्ग पर जल जमाव से लोगों को आने जाने में काफी मुश्किलो़ का सामना करना पड़ रहा है । इस मार्ग से वार्ड नं छः सहित परसिया, भाखर, बघमरिया, कल्याणपुर आदि गांवों के लोगों का आवागमन होता है। 

इस सम्बन्ध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मृदुल सिंह ने बताया का कहना है कि पटरी व नाला क्षतिग्रस्त होने का मामला संज्ञान में हैं। ठेकेदार द्वारा उसकी मरम्मत का कार्य चल रहा है। बीज गोदाम से कोलेन पांडेय के टोला जाने वाले संपर्क मार्ग पर जल जमाव के संबंध में बताया कि इस मार्ग पर 80% नाला का निर्माण हो चुका है। सड़क की मरम्मत के लिए 15 वें वित्त में अनुमोदन के लिए डीएम बलिया को भेजा गया है। बजट की स्वीकृति मिलते ही सड़क के मरम्मत का कार्य शुरू हो जायेगा। अभी तत्कालीन स्तर पम्प लगाकर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जा रहा है।


रिपोर्ट  पुनीत केशरी

No comments