Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

योग हमारी व्यवहार कुशलता व कार्य क्षमता को बढ़ाता है : डा०जे.पी. तिवारी






रतसर (बलिया):योग असीम ऊर्जा और उत्साह का संचार कर हमारी व्यवहार कुशलता व कार्य क्षमता को बढ़ाता है। उक्त उद्गार स्थानीय नगर पंचायत स्थित दुलेश्वरी सुखदेव (डी.एस.) मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में क्षेत्र के ख्यातिलब्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डा० जे.पी. तिवारी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि योग के द्वारा मनुष्य अपनी इंद्रियों पर नियन्त्रण प्राप्त कर सकता है। इसे हमें अपनी दिनचर्या में शामिल कर लेना चाहिए। कालेज के प्राचार्य डा० अनिल कुमार पांडेय ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग करने का नहीं बल्कि जीने का नाम है। हमारे ऋषियों ने जीवन को धैर्य और संयम युक्त बनाने के लिए योग को प्रमुख माध्यम बनाया था। आज इसी की आवश्यकता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं,शिक्षक गण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments