Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया से अपनी सियासी पारी शुरु करेंगे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर

 





बलिया। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने रविवार को बलिया से लोकसभा चुनाव -2024 लड़ने की घोषणा कर दी। इससे बलिया ही नहीं पूर्वांचल की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है। रविवार को जारी एक वीडियो में उन्होंने कहा कि वे नवगठित राजनैतिक दल ‘अधिकार सेना’ की ओर से चुनाव लड़ेंगे। अमिताभ ने शनिवार को ही अधिकार सेना के गठन की घोषणा यह कहते हुए की थी कि अधिकार सेना आम नागरिक में समस्त अधिकार निहित होने की भावना पर विश्वास करता है और उसका प्रयास संविधान प्रदत्त शक्तियों को प्रत्येक नागरिक की पहुंच तक लाने का है। वीडियों संदेश में उन्होंने कहा कि महर्षि भृगृ व जेपी की धरती को उन्होंने उसकी सांस्कृतिक व ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के कारण चुना है। उन्होंने कहा कि बलिया को स्वतंत्रता की लड़ाई में अप्रतिम भूमिका तथा विशेषकर 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन में चित्तू पाण्डेय के अधीन अंग्रेजों से आज़ाद घोषित करने के कारण बागी बलिया के नाम से जाना जाता है। कहा कि वे एक बेहतर समाज की स्थापना के लिए निरंतर प्रत्यनशील रहने वाले जयप्रकाश नारायण तथा चंद्रशेखर की धरती की पूरी ईमानदारी तथा तन्मयता से सेवा करना चाहते हैं।





रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments